वाइल्ड गार्डेन स्टेडियम अतरवां में विशाल कैनवश क्रिकेट प्रतियोगिता का फीता काट कर किया गया शुभारंभ।
(रिपोर्ट - मदन मोहन/नौगढ़/चंदौली)
विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विशाल कैनवस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन अतरवां (फरसा) नौगढ़ चंदौली के वाइल्ड गार्डेन स्टेडियम पर आयोजित किया गया इस आयोजन में आज दिनांक 17 अक्टूबर 2025 को भावी जिला पंचायत सदस्य राम जियावान सिंह यादव (पूर्व डी जी सी) और उनके साथ पूर्व प्रधान राम अचल यादव, व्यापार मंडल के तहसील अध्यक्ष नौगढ़ अभिमन्यु प्रजापति ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बच्चा यादव उर्फ रामनरेश व अन्य साथियों के साथ फीता काटकर प्रतियोगिता का उद्घाटन किया गया। तथा बच्चों के साथ परिचय प्राप्त कर स्वयं मुख्य अतिथि बैटिंग कर बच्चों का उत्साह वर्धन किया तथा खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन में ₹5000 का सहयोग प्रदान किए।
उद्घाटन मैच में देऊरा और अमोखर के बीच खेला गया जिसमें देवर की टीम विजेता रही 7 विकेट से 9 विकेट पर आमोखर बैटिंग करते हुए 10 ओभर में 46 रन बनाऐ। देऊरा कि टीम ने 4.4 ओभर में, 3 बिकेट खोकर 47 रन बनाए।
कार्यक्रम का संचालन विवेक यदुवंशी प्रधानाचार्य के द्वारा किया गया इस कार्यक्रम के आयोजन में संरक्षक के रूप में इंजीनियर राम गोविंद यादव रामबली यादव (समाजसेवी,)गुरु यादव ,हृदय नारायण यादव और कमेटी के लोगों में अध्यक्ष विजय यादव कोसा अध्यक्ष राहुल यादव, कैप्टन मनीष यादव उप कैप्टन अमित यादव तथा आयोजक दीपक यादव ,मुख्य रूप से बच्चों को खेलकूद प्रतियोगिता में भाग लेने तथा उत्साहवर्धन के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया। कमेटी ने अधिक से अधिक टीम इस ग्राउंड पर भाग ले उसके लिए संदेश भी दिए।





0 टिप्पणियाँ